मवाना शुगर मिल में 31 अक्तूबर से शुरू होगा पेराई सत्र

मवाना शुगर मिल में 31 अक्टूबर से शुरू होगा पेराई सत्र, 70 हजार कुंतल गन्ने का इंडेंट जारी

मवाना शुगर मिल 31 अक्तूबर को सुबह 10 बजे 2025-26 के पेराई सत्र का शुभारंभ करेगी। मवाना सहकारी गन्ना समिति ने 70 हजार कुंतल गन्ने का इंडेट जारी किया है। मिल प्रशासन का दावा है कि सभी क्रय केन्द्र 5 नवंबर तक गन्ना खरीद शुरू कर देंगे। यह वर्षों में पहली बार है जब पेराई सत्र पहले शुरू होगा।

मवाना। किसानों के लिए खुशखबरी है, मवाना शुगर मिल आगामी 31 अक्तूबर सुबह 10 बजे से 2025-26 पेराई सत्र का शुभारंभ करने जा रही है। यह कई वर्षों में पहला मौका होगा जब मिल समय से पहले पेराई शुरू कर रही है। गन्ना समिति और मिल प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

मवाना सहकारी गन्ना समिति ने जानकारी दी कि इस सत्र के लिए 70 हजार कुंतल गन्ने का इंडेंट जारी किया गया है। समिति के अधिकारियों ने बताया कि इस बार किसानों को समय से भुगतान और सुचारु पेराई प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतज़ाम किए गए हैं।

मिल प्रशासन का दावा है कि सभी क्रय केंद्र (खरीद केंद्र) 5 नवंबर तक पूरी तरह सक्रिय हो जाएंगे और वहां गन्ना क्रय कार्य शुरू हो जाएगा। मिल प्रबंधन ने किसानों से अपील की है कि वे केवल तय तिथि और शेड्यूल के अनुसार ही गन्ना लेकर आएं, ताकि लाइन और इंतज़ार से बचा जा सके।

मिल अधिकारियों ने बताया कि इस बार मिल पहले शुरू करने का उद्देश्य किसानों को उनकी फसल का मूल्य जल्द से जल्द दिलाना है। इससे गन्ना खेतों में सूखने से बचेगा और शुगर रिकवरी भी बेहतर होगी।

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर पेराई शुरू होने से गन्ने की गुणवत्ता बनी रहती है और चीनी उत्पादन में भी वृद्धि होती है। किसान संगठनों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि मिल प्रशासन समय पर भुगतान सुनिश्चित करेगा।

📰 रिपोर्ट: न्यूज़ हाईवे, संवाददाता
📍 स्रोत: News Highway
🔔 देश, प्रदेश और आपके शहर की हर बड़ी खबर सबसे पहले — सिर्फ़ News Highway पर