मेरठ के वार्ड 5 में जिला पंचायत प्रत्याशी पारस सिवाच (बंटी) ने बना और बातनौर गांवों में जनसंपर्क किया, ग्रामीणों ने दिया समर्थन का भरोसा।
मेरठ। जिला पंचायत चुनाव को लेकर मेरठ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में वार्ड 5 से जिला पंचायत प्रत्याशी पारस सिवाच (बंटी) ने गांव बना और बातनौर में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की और उनसे समर्थन की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान पारस सिवाच (बंटी) ने ग्रामीणों से भावनात्मक संवाद करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के लोगों को अपने परिवार की तरह मानते हैं और उनके छोटे भाई की तरह हर सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर आधी रात को भी फोन करने पर वह मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे। प्रत्याशी ने मतदाताओं से एक बार उन्हें सेवा का अवसर देने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव 2026: वार्ड 5 से पारष सिवाच (बंटी) ने तेज़ की चुनावी तैयारी, गांवों में पोस्टरबाजी और बैठकों का दौर शुरू
भावी जिला पंचायत सदस्य पारस सिवाच (बंटी) ने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला और वे निर्वाचित होते हैं, तो वार्ड 5 के गांवों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में सड़कों का निर्माण, बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और ग्रामीण विकास को नई गति दी जाएगी। उनका लक्ष्य वार्ड 5 को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने पारस सिवाच (बंटी) को समर्थन देने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे उनके साथ हैं और इस बार उन्हें जिला पंचायत सदस्य बनाकर भेजेंगे। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र को एक ऐसे जनप्रतिनिधि की जरूरत है, जो हर समय जनता के बीच मौजूद रहे।
चुनावी माहौल में पारस सिवाच (बंटी) का यह जनसंपर्क अभियान वार्ड 5 में चर्चा का विषय बना हुआ है और इससे चुनावी मुकाबला और रोचक होता नजर आ रहा है।
- टिकौला शुगर मिल ने किया सत्र 2025–26 का गन्ना मूल्य भुगतान, 32 करोड़ से अधिक राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर

- एकता कपूर: टेलीविजन की ‘क्वीन’ जिन्होंने भारतीय मनोरंजन जगत को दी नई पहचान – जानें पूरा जीवन परिचय

- खरखौदा बी-पैक्स नंबर 1 के केयर सचिव बने जनम सिंह, जिला प्रशासनिक समिति मेरठ ने जारी किया आदेश

- हस्तिनापुर का गौरवशाली आस्था स्थल: माँ भद्रकाली शक्तिपीठ इतिहास से जुड़ी पौराणिक आस्था और परंपराएं

- ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को दी बधाई, संगठन को मिलेगी नई दिशा

- समसपुर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मासिक बैठक सम्पन्न, किसान मुद्दों पर बनी रणनीति

