मवाना (मेरठ)। मवाना खुर्द में आगामी 25 जनवरी को होने जा रहे विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में रविवार को रूद्रा कॉलेज स्थित शुभ मंगलम परिसर में विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और आयोजन को लेकर उत्साह दिखाई दिया।
आयोजकों के अनुसार, इस विराट सम्मेलन में एक हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। सम्मेलन का उद्देश्य समाज को एकजुट करना, जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर एकता, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करना है।
महामंडलेश्वर सरिता नंद गिरी करेंगी संबोधित
आयोजकों ने बताया कि सम्मेलन को संबोधित करने के लिए महामंडलेश्वर सरिता नंद गिरी माता एवं प्रसिद्ध धर्म प्रचारक संत शाश्वतानंद (शाश्वत आचार्य) का आगमन प्रस्तावित है। उनके प्रवचनों से समाज में धर्म, संस्कृति और एकता का संदेश दिया जाएगा।
88 हजार स्थानों पर हो रहे सम्मेलन
वक्ताओं ने जानकारी दी कि इस प्रकार के हिंदू सम्मेलन देशभर में लगभग 88 हजार स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य समाज को संगठित करना और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त बनाना है।
कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
भूमि पूजन कार्यक्रम में अध्यक्ष विक्रम मास्टर, संरक्षक अमरजीत, कोषाध्यक्ष अभिषेक व नवीन निहोला, सचिन, प्रताप, आकाश, हेमंत सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने सभी क्षेत्रवासियों से सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है।
