“सड़क तालिबान” विवाद में फिर फंसे बीजेपी नेता विकुल चपराना, फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट के बाद दोबारा गिरफ्तारी
पुलिस हिरासत में विकुल चपराना की तस्वीर
मेरठ: हैंडलूम व्यापारी से सार्वजनिक रूप से नाक रगड़वाने के “सड़क तालिबान” मामले में निलंबित बीजेपी नेता विकुल चपराना को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, इस मामले में गंभीर धाराओं की बढ़ोत्तरी होने के बाद पुलिस ने चपराना को हिरासत में लिया।
गौरतलब है कि विकुल चपराना पहले भी इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके थे, लेकिन जमानत मिलने के बाद हाल ही में वे सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से गुर्जर समाज को उकसाते हुए पोस्टें कीं और अपने समर्थन में खड़े होने का आह्वान किया था।
विकुल ने खुद को 1857 की क्रांति के नायक कोतवाल धनसिंह गुर्जर का वंशज बताया है। इतिहास में धनसिंह कोतवाल को मेरठ की क्रांति का पहला शहीद माना जाता है और वे गुर्जर समाज के चपराना गोत्र से थे।
फिलहाल पुलिस ने विकुल चपराना को दोबारा जेल भेज दिया है। मामले को लेकर मेरठ पुलिस और प्रशासन पूरी सख्ती के मूड में है, जबकि बीजेपी संगठन ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
