हस्तिनापुर। बाल दिवस पर कर्म योद्धा फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए “विद्या रथ” नामक नई पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी आवश्यक सामग्री किताबें, कॉपियाँ, स्टेशनरी आदि भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल के शिक्षक श्री विशाल बत्रा द्वारा फीता काटकर की गई। उन्होंने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य निर्धारण का महत्व समझाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जब बच्चों से उनके भविष्य के सपनों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने उत्साह के साथ पुलिस अधिकारी, फौजी, डीएम, IPS जैसे बड़े पदों पर पहुँचने की इच्छा जताई।
फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री मोहित शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही वह मजबूत आधार है, जो बच्चों को जीवन में ऊँचाइयों तक ले जाता है। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई को प्राथमिकता देने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करने की अपील की।
इस दौरान श्री आज़ाद जी ने भी प्रेरक संदेश देते हुए कहा “आपसे दुनिया बहुत कुछ छीन सकती है, लेकिन शिक्षा एक ऐसी दौलत है जिसे कोई नहीं छीन सकता।”
कार्यक्रम में फाउंडेशन के कार्यकर्ता अंकुर, प्रशांत, विवेक, संजीव, बंटी, विनीत, रजत सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
Web Title: “Vidya Rath” launched in Hastinapur, providing free education to poor children
