वडोदरा: पानीपुरी वाले से ‘पुरी-गणित’ पर बवाल, महिला बोली – 20 रुपये दिए, फिर भी ठगी गई!
पानीपुरी वाले ने दिल तोड़ा, 20 रुपये में 6 की जगह सिर्फ 4 गोलगप्पे ...
वडोदरा में बुधवार को एक अजीब नज़ारा देखने को मिला। सड़क किनारे लगे एक पानीपुरी ठेले पर ग्राहक और दुकानदार के बीच ऐसा विवाद हुआ कि मामला सीधे पुलिस तक पहुंच गया। पानीपुरी वाले ने दिल तोड़ा, 20 रुपये में 6 की जगह सिर्फ 4 गोलगप्पे …
दरअसल, एक महिला ने पानीपुरी वाले पर आरोप लगाया कि उसने 20 रुपये में 6 पुरी देने का वादा किया था, लेकिन प्लेट में केवल 4 पुरी ही डाली गईं। महिला का कहना था कि यह उसके साथ सीधी-सीधी ठगी है। गुस्से से लाल हुई महिला ने वहीं सड़क पर धरना दे दिया और दो पुरी और देने या ठेला बंद करने की मांग पर अड़ गई।
स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल गर्माता चला गया। मामला तूल पकड़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची। महिला रोते-रोते पुलिस से शिकायत करने लगी कि “मेरे पैसे खा गया, ऊपर से बदतमीजी भी करता है।”
पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए स्थिति को शांत कराया। हालांकि, इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। लोग इसे “पुरी-गणित विवाद” और “20 रुपये का धरना” कहकर मज़ाक उड़ाने लगे।
👉 NewsHighway नज़रिया:
ये घटना बताती है कि छोटे-छोटे मुद्दे भी अब लोगों की नाराज़गी और अविश्वास की बड़ी वजह बनते जा रहे हैं। खाने-पीने की चीज़ों में धोखाधड़ी से लेकर हिसाब-किताब की गड़बड़ी तक, आम आदमी अब सीधे आवाज़ उठाने को तैयार है चाहे वो सड़क हो या सोशल मीडिया।
Web Title : Vadodara: Pani Puri wale se ‘Puri-Ganit’ par bawal, mahila boli – 20 rupaye diye, fir bhi thagi gayi!
