UPSC की तैयारी कर रही युवती ने गंगा में कूदकर दी जान: IIT से की थी पढ़ाई, क्या असफलताओं ने तोड़ दिया हौसला?

मुज़फ्फरनगर। ज़िंदगी से हार मानने वाली एक और दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया है। यूपी के मुज़फ्फरनगर की एक UPSC अभ्यर्थी युवती ने बिजनौर के गंगा बैराज में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि युवती के पिता चांदपुर तहसील में अमीन पद पर तैनात हैं।

सुबह करीब 6 बजे, युवती एक छोटी बच्ची के साथ गंगा बैराज पहुंची। कुछ देर तक वह शांत बैठी रही और अचानक गंगा में कूद गई। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग सन्न रह गए। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो अब तक जारी है।

सूत्रों के अनुसार, युवती ने IIT कानपुर से बी.टेक किया था और कुछ समय से UPSC की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि लगातार परीक्षाओं में असफलता से वह बेहद तनाव में थी
अब यही सवाल उठ रहा है — क्या असफलताओं ने इस मेधावी बेटी का हौसला तोड़ दिया?

परिजनों के मुताबिक, वह हमेशा मेहनती और आत्मविश्वासी थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से चुपचाप और उदास रहने लगी थी। परिवार को अंदाज़ा भी नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, और गोताखोरों की टीम युवती की तलाश में लगातार प्रयास कर रही है।