मेरठ/अलीगढ़। यूपी पुलिस की सब इंस्पेक्टर रत्ना राठी को सड़क पर विवाद के दौरान अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। यह घटना मेरठ की बताई जा रही है, जहां उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि वह सरकारी काम का बहाना बनाकर अलीगढ़ से निकली थीं, लेकिन मेरठ में शॉपिंग करती दिखाई दीं, इसी दौरान कार से जुड़े विवाद में उन्होंने अभद्र व्यवहार किया।
जानकारी के अनुसार, मामले को गंभीरता से लेते हुए अलीगढ़ SSP ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। इस पूरे मामले की मेरठ की CO कैंट द्वारा जांच की गई, जिसके बाद विभागीय कार्रवाई की गई। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने भी उनके व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताई।
फिलहाल पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता और वर्दी की गरिमा के खिलाफ किसी भी तरह के आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए भविष्य में ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
