राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश

UP ग्राम पंचायत चुनाव 2026 कब होंगे? तैयारियों में तेज़ी, जानिए पूरी जानकरी.

उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 में आयोजित होंगे। मतदाता सूची सुधार और परिसीमन द्वारा तैयारी जोरों पर,

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश (SEC UP) ने अगले वर्ष आयोजित होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों को पंख लगा दिए हैं। राज्य में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के पदों पर होने वाला यह चुनाव वर्तमान कर्तृ-मंडल के कार्यकाल समाप्ति के बाद होगा।

सूत्रों के मुताबिक, ग्राम पंचायतों की कार्यकाल यह मई 2026 तक पूरी होंगी, जबकि क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत की कार्यकाल जुलाई 2026 में समाप्त हो जाएगी। इसके चलते चुनाव अप्रैल-मई 2026 में आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है। तैयारी की पहली पोटली में मतदाता नामावली सुधार एवं परिसीमन का काम शामिल है। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर इस प्रक्रिया के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

विश्लेषकों का मानना है कि इस चुनाव का राजनीतिक महत्व बहुत बड़ा है क्योंकि इसे वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।

क्या यह निर्वाचन EVM या बैलेट बॉक्स के माध्यम से होगा, किन-किन ग्राम पंचायतों में आरक्षण लागू होगा, यह अभी अंतिम रूप नहीं लिया गया है। हाल ही में SEC ने लगभग 1.28 लाख बैलेट बॉक्स के लिए निविदा आमंत्रित की है, यह संकेत है कि चुनाव आयोजित होने से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है।

राज्य सरकार एवं पंचायती राज विभाग ने आगामी चुनाव को सुचारू और निष्पक्ष कराने के लिए 18 जुलाई 2025 से मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर पुनरीक्षण अभियान चला दिया है।