हस्तिनापुर न्यूज़ | महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर में किसान नेता एवं चेयरमैन छत्रपाल सिंह गुर्जर के आवास पर भाजपा मेरठ के जिला मंत्री एवं शिक्षाविद् सुनील पोसवाल ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने के मूल्य में ₹30 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार हमेशा से किसान हितैषी रही है। वर्ष 2017 से 2025 के बीच योगी सरकार ने कुल ₹85 की ऐतिहासिक बढ़ोतरी कर किसानों के जीवन में आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त किया है।
सुनील पोसवाल ने कहा कि अब सामान्य गन्ने का मूल्य ₹390 व अग्रैती प्रजाति का ₹400 होने से किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही है। यह निर्णय वास्तव में उनके जीवन में “मिठास” घोलने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने न सिर्फ गन्ना मूल्य में वृद्धि की है, बल्कि समय से भुगतान और चीनी मिलों में पारदर्शिता लाकर किसान समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।
जिला सहकारी संघ लिमिटेड मेरठ के निदेशक व किसान नेता राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के वास्तविक किसान मसीहा हैं। उन्होंने हर वर्ग के किसान को आत्मसम्मान और सुरक्षा का भरोसा दिया है।
इस अवसर पर मयंक राणा, दीपक कुमार, सचिन कुमार सहित कई कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह फैसला किसानों के लिए दिवाली जैसा उपहार है, जो प्रदेश के कृषि क्षेत्र को नई ऊर्जा और विश्वास प्रदान करेगा।
