यूनिवर्सल प्ले स्कूल 19वां वार्षिक उत्सव

यूनिवर्सल प्ले स्कूल में 19वाँ वार्षिक उत्सव धूमधाम से आयोजित, बच्चों की देशभक्ति व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जीता दिल

मोदीपुरम के यूनिवर्सल प्ले स्कूल में 19वाँ वार्षिक उत्सव धूमधाम से आयोजित। बच्चों ने देशभक्ति, रामायण और मोबाइल एक्ट प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता।

मोदीपुरम। यूनिवर्सल प्ले स्कूल में शनिवार को 19वाँ वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नीरज मित्तल, स्कूल की अध्यक्ष बबीता सिंह, देवराज सिंह सोम और गजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उत्सव के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति, रामायण प्रसंग और शिव चालीसा पर आधारित शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें देखकर उपस्थित अभिभावक उत्साहित हो उठे। बच्चों की हर प्रस्तुति समाज को एक सार्थक संदेश देती नज़र आई।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. पल्लवी सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और वर्षभर में हुई शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों के मानसिक, रचनात्मक और व्यक्तित्व विकास के लिए नियमित रूप से नवाचार आधारित गतिविधियाँ कराई जाती हैं।

उत्सव का विशेष आकर्षण रहा बच्चों द्वारा प्रस्तुत “मोबाइल एक्ट”, जिसमें उन्होंने बढ़ती मोबाइल निर्भरता पर जागरूकता फैलाते हुए यह संदेश दिया कि आधुनिक समाज तकनीक पर अत्यधिक निर्भर होता जा रहा है।

स्कूल की अध्यक्ष बबीता सिंह सोम ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “बच्चे पौधों की तरह होते हैं, सही देखभाल उन्हें फलदार वृक्ष बनने में मदद करती है।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल टीम — कीर्ति धवन, रेशो, ऋतु, सारिका, नीलम, सुरभि, हिमांशु, संगीता, दिव्या, श्वेता आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।