बहसूमा कस्बे के समीप एंबीशन स्कूल के पास रविवार सुबह टाटा पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए, पुलिस ने घायलों को सीएससी हस्तिनापुर भिजवाया।
बहसूमा: बहसूमा कस्बे के समीप स्थित एंबीशन स्कूल के पास रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक टाटा पिकअप (UP 20 CT 4186) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई और पलट गई। हादसे में वाहन में सवार दो लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को तुरंत सीएससी हस्तिनापुर भिजवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
उप निरीक्षक जगतपाल सिंह ने बताया कि टाटा पिकअप रामराज की ओर से मेरठ की तरफ जा रही थी। गांव सदरपुर के समीप चालक का वाहन पर नियंत्रण बिगड़ गया, जिसके कारण यह हादसा हो गया। वाहन के पलटने से सड़क किनारे अफरा–तफरी का माहौल बन गया, हालांकि बड़ी दुर्घटना टल गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
