डी. मोनफोर अकादमी में तुलसी पूजा का आयोजन, छात्रों ने दिया भारतीय संस्कृति और अनुशासन का संदेश – Tulsi Pooja D Monfor Academy Bahsuma

डी. मोनफोर अकादमी बहसूमा में तुलसी पूजा का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने अनुशासन, संस्कार और भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय परिसर बना आध्यात्मिक माहौल। – Tulsi Pooja D Monfor Academy Bahsuma

बहसूमा। डी. मोनफोर अकादमी में गुरुवार को तुलसी पूजा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा, अनुशासन और आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस पवित्र कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भारतीय संस्कृति, परंपराओं एवं जीवन मूल्यों के प्रति अपनी गहरी आस्था प्रकट की।

पूजा के दौरान विद्यार्थियों ने तुलसी के पौधे को तिलक लगाया, दीप प्रज्वलित किया और विधिवत परिक्रमा कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर छात्रों को तुलसी पूजा के धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के चेहरे पर अनुशासन, एकाग्रता और सकारात्मक ऊर्जा साफ दिखाई दी, जिससे विद्यालय परिसर का वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक और प्रेरणादायक बन गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि तुलसी पूजा केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक सोच को अपनाने की प्रेरणा देती है। उन्होंने विद्यार्थियों से अच्छे संस्कारों और भारतीय संस्कृति को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। वहीं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों ने आध्यात्मिक अनुभव के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और सकारात्मक जीवन मूल्यों की विशेष सीख प्राप्त की। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और इस यादगार आयोजन का आनंद उठाया।