टिकोला शुगर मिल ने किया करोड़ों का गन्ना भुगतान, किसानों के खातों में सीधा पहुँचा पैसा – खुशी की लहर

बहसूमा। टिकोला शुगर मिल ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए बकाया भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में भेज दिया है। मिल के अधिशासी अध्यक्ष हिमांशु कुमार मंगलम ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2025-26 के दौरान 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का 31.21 करोड़ रुपये (31 करोड़ 21 लाख) का संपूर्ण भुगतान कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी किसान भाई अपनी-अपनी बैंक शाखाओं के माध्यम से भुगतान की पुष्टि कर लें। मिल प्रशासक ने बताया कि किसानों की सुविधा और पारदर्शिता के लिए भुगतान प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल किया गया है, जिससे राशि बिना देरी के सीधे खाते में पहुँच रही है।

मिल प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे साफ-सुथरा, ताजा, जड़-पत्ती रहित और मिट्टी से मुक्त गन्ना ही मिल में लाएं, जिससे शुद्धता और गुणवत्ता बनी रहे। इसके साथ ही, यदि पर्चियों से अधिक गन्ना उपलब्ध हो तो किसान चीनी मिल अथवा गन्ना विकास परिषद से संपर्क करके अतिरिक्त सट्टा अवश्य बनवा लें।

अध्यक्ष ने किसानों से यह भी अनुरोध किया कि वे अपना बेसिक कोटा पूर्ण करें और टिकोला मिल में अधिक से अधिक गन्ना आपूर्ति कर इनामी उपहार योजना का लाभ उठाएं। मिल प्रबंधन का कहना है कि ज्यादा आपूर्ति करने वाले किसानों को योजना के तहत आकर्षक उपहार भी प्रदान किए जाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में भुगतान की सूचना फैलते ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। समय पर भुगतान को लेकर किसानों ने भी मिल प्रशासन के प्रति संतोष व्यक्त किया है।