Tikola Sugar Mill

टिकोला शुगर मिल ने किया सत्र 2025–26 का गन्ना मूल्य भुगतान, किसानों के खातों में भेजी 31.66 करोड़ की धनराशि – Tikola Sugar Mill

बहसुमा। किसानों के हित में सकारात्मक कदम उठाते हुए टिकोला शुगर मिल (Tikola Sugar Mill) ने सत्र 2025–26 के अंतर्गत खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है। मिल के अधिशासी अध्यक्ष हिमांशु कुमार मंगलम ने बताया कि 13 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक खरीदे गए गन्ने का संपूर्ण भुगतान कर दिया गया है। इस अवधि के दौरान कुल 31.66 करोड़ रुपये (इकतीस करोड़ छियासठ लाख रुपये) की राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि यह पूरी भुगतान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की गई है, ताकि किसी भी किसान को असुविधा का सामना न करना पड़े। मिल प्रशासन ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने बैंकों के माध्यम से भुगतान की पुष्टि अवश्य कर लें।

मिल प्रबंधन ने किसानों से यह भी अपील की कि वे मिल में साफ-सुथरा, ताजा, जड़-पत्ती, मिट्टी और हरे अगोले से मुक्त गन्ना ही सप्लाई करें, ताकि मिल संचालन बेहतर तरीके से हो सके। यदि किसी किसान के पास पर्चियों से अधिक गन्ना हो, तो वह टिकोला शुगर मिल अथवा गन्ना विकास परिषद से संपर्क कर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सट्टा प्राप्त कर सकता है।

साथ ही मिल प्रशासन ने किसानों से अपना बेसिक कोटा पूर्ण करने और गन्ना आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध किया है, जिससे किसानों को मिल की इनामी एवं उपहार योजनाओं का लाभ मिल सके। टिकोला शुगर मिल प्रबंधन ने किसानों के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी समय पर भुगतान जारी रखने का भरोसा दिलाया है।