रामराज | मुजफ्फरनगर | मुजफ्फरनगर जनपद के रामराज क्षेत्र स्थित टिकोला शुगर मिल ने पेराई सत्र 2025–26 के अंतर्गत किसानों को बड़ी राहत देते हुए गन्ना मूल्य का 14.72 करोड़ रुपये का भुगतान समय से कर दिया है। इस त्वरित भुगतान से क्षेत्र के हजारों गन्ना किसानों में संतोष और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
टिकोला शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष हिमांशु कुमार मंगलम ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2026 से 5 जनवरी 2026 के बीच खरीदे गए गन्ने का संपूर्ण मूल्य सीधे किसानों के बैंक खातों में भेज दिया गया है। इस अवधि में कुल चौदह करोड़ बहत्तर लाख रुपये का भुगतान डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से किया गया।
💰 समय से भुगतान से किसानों में भरोसा
मिल प्रबंधन द्वारा समय पर भुगतान किए जाने से किसानों में चीनी मिल के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। किसानों का कहना है कि समय से भुगतान होने से खेती की अगली तैयारियों में उन्हें काफी सुविधा मिलती है।
📆 हर सप्ताह दो दिन होगा भुगतान
टिकोला शुगर मिल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि आगे से किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान हर सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को नियमित रूप से किया जाएगा। साथ ही किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने संबंधित बैंकों से भुगतान की पुष्टि अवश्य कर लें।
🌾 गुणवत्ता युक्त गन्ना आपूर्ति की अपील
मिल प्रबंधन ने किसानों से अपील की है कि वे मिल में केवल
- साफ-सुथरा
- ताजा
- जड़-पत्ती, मिट्टी और हरे अगोले से रहित
गन्ना ही आपूर्ति करें। इससे चीनी उत्पादन बेहतर होगा और किसानों को भविष्य में अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
यदि किसी किसान के पास पर्चियों से अधिक गन्ना उपलब्ध है, तो वह चीनी मिल या गन्ना विकास परिषद से संपर्क कर अतिरिक्त सट्टा प्राप्त कर सकता है।
🎁 इनामी योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
मिल प्रबंधन ने किसानों से अपने बेसिक कोटा की शत-प्रतिशत पूर्ति करने की अपील करते हुए कहा कि अधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को मिल की इनामी व उपहार योजनाओं का भी भरपूर लाभ दिया जाएगा।
