बहसूमा (मेरठ)।मोहम्मदपुर सकिस्त गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। ग्राम पंचायत द्वारा सफाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है, जबकि हकीकत में गांव की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और नालियां लंबे समय से जाम पड़ी हैं। गंदगी और बदबू के कारण ग्रामीणों का रहना मुश्किल हो गया है।
गांव के धीर सिंह, परविंदर सिंह, नेपाल सिंह सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने से अब ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है।
अधिकारियों की लापरवाही या मिलीभगत?
ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई व्यवस्था में जानबूझकर लापरवाही बरती जा रही है। नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। हालात को देखते हुए अधिकारियों और सफाई व्यवस्था से जुड़े लोगों की मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है।
धरना प्रदर्शन की चेतावनी
गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
पंचायत और सचिव को दी गई सूचना
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर हस्तिनापुर एडीओ पंचायत, हस्तिनापुर बीडीओ और ग्राम सचिव सुरजीत कुमार को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है।
वहीं ग्राम सचिव सुरजीत कुमार का कहना है कि “दो दिनों के भीतर सफाई व्यवस्था का समाधान करा दिया जाएगा।”
