मोक्ष त्यागी की नियुक्ति ने बढ़ाई उम्मीदें—खरखोदा में युवाशक्ति का नया अध्याय। खरखोदा। क्षेत्र के युवा मोक्ष त्यागी पुत्र अजय त्यागी को सहकारी समिति खरखोदा नंबर-1 के पैनल में शामिल किए जाने के बाद बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उनके आवास पर पहुंचे और शुभकामनाएं दीं। […]
