UP | उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने हिंदू धार्मिक नारों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “जय श्री राम” और “जय बजरंगबली” के नारे अब दंगा भड़काने का लाइसेंस बन गए हैं।
मौर्य ने शनिवार को मीडिया से कहा कि इन नारों का इस्तेमाल धार्मिक उन्माद फैलाने और समाज को बांटने के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि “इन नारों के नाम पर नफरत फैलाई जा रही है,” जिससे राज्य में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ रहा है।
पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार इन नारों को संरक्षण दे रही है, जिससे समाज में असहिष्णुता बढ़ रही है। मौर्य के इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी नेताओं और हिंदू संगठनों ने उनके बयान की तीखी आलोचना की है, जबकि मौर्य अपने रुख पर कायम हैं।
SwamiPrasadMaurya #UPPolitics #जयश्रीराम #जयबजरंगबली #NewsHighway
