Viral News: सुहागरात पर बल्ब लेने गया दूल्हा 5 दिन बाद हरिद्वार से बरामद,ससुराल वाले हैरान!

“सुहागरात से हरिद्वार तक—मोहसिन की गुमशुदगी अभी भी सवालों के घेरे में है, जवाब का इंतज़ार सबको है।”

सरधना। सुहागरात की रात घर में कम रोशनी का हवाला देकर बल्ब लेने निकला दूल्हा मोहसिन रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था। पांच दिनों तक परिवार और पुलिस उसकी तलाश में गंग नहर से लेकर खेतों तक भटकते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार शनिवार सुबह उसका मोबाइल अचानक ऑन हुआ, जिससे लोकेशन हरिद्वार की मिली। इसके बाद पुलिस टीम तुरंत हरिद्वार पहुंची और मोहसिन को सकुशल बरामद कर लिया।

मोहसिन के गायब होने के बाद घर में हड़कंप मच गया था। सुहाग सेज पर दुल्हन को अकेला छोड़कर उसके भाग जाने की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई। परिवार ने रिश्तेदारों और दोस्तों से लेकर आसपास के सभी इलाकों में खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। पांच दिन बाद हरिद्वार से बरामद होने पर भी मोहसिन ने पुलिस पूछताछ में भागने की वजह बताने से साफ इनकार कर दिया है।

उधर, दुल्हन की फैमिली ने हालात देखते हुए उसे मायके खतौली वापस ले जाने का फैसला लिया है। परिवार का कहना है कि जब तक पूरी सच्चाई सामने नहीं आती, तब तक वे कोई निर्णय नहीं करेंगे। इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है, जहां लोग तरह–तरह के सवाल पूछ रहे हैं—क्यों दूल्हा सुहागरात की रात घर से भागा? किस वजह से उसने अपना फोन बंद रखा? आखिर वह हरिद्वार कैसे पहुंचा?

फिलहाल पुलिस मोहसिन से विस्तृत पूछताछ कर रही है, लेकिन भागने की असली वजह अभी भी रहस्य बनी हुई है। जैसे ही सच सामने आएगा, News Highway आपको अपडेट देगा।