ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने भरा SIR फॉर्म

ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने भरा SIR फॉर्म, नागरिकों से की अपील“SIR फॉर्म भरना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य”

मेरठ। उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची में सुधार और सत्यापन को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने के लिए ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने स्वयं अपने बूथ पर पहुंचकर SIR फॉर्म भरा। साथ ही उन्होंने स्थानीय मतदाताओं को भी प्रपत्र भरने में सहायता प्रदान की।

डॉ. तोमर ने कहा कि सही, पारदर्शी और अपडेटेड मतदाता सूची लोकतांत्रिक ढांचे की मजबूती के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में समय रहते SIR फॉर्म भरें ताकि आवश्यक संशोधन और सुधार सही तरीके से हो सकें।

उन्होंने कहा, “SIR फॉर्म भरना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। आपका छोटा-सा प्रयास आपके मताधिकार की सुरक्षा करता है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाता है।”

डॉ. तोमर के इस कदम को क्षेत्र में लोगों द्वारा जागरूकता की दिशा में सराहनीय पहल माना जा रहा है।