सांप के डसने से सपेरे की मौत

मेरठ के रामराज में दर्दनाक हादसा: सांप के डसने से सपेरे की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

मेरठ। कस्बा रामराज निवासी सिकंदर पुत्र रोहतास की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक, सिकंदर रविवार को बिहारगढ़ में सांप का खेल दिखाने गया था। खेल के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उससे मजाक में कहा कि “अगर सांप काट ले तो क्या तुम उसे ठीक कर सकते हो?” इस पर सिकंदर ने मना किया, लेकिन उन लोगों ने जबरन किंग कोबरा से कटवा दिया।

सांप के डसने के कुछ ही देर बाद सिकंदर की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब शव को उसके पैतृक गांव रामराज लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बिलखते हुए कह रही थी — “अब मेरे घर का पालन-पोषण कौन करेगा, मेरी चार बेटियों का भविष्य कौन संभालेगा?” मृतक की सबसे बड़ी बेटी अभी महज सात साल की है।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रामराज #मेरठ #SnakeBite #BreakingNews #NewsHighway