सोशल एसोसिएशन एसएमए का 11वां स्थापना समारोह, पदाधिकारियों की घोषणा और सम्मान
सोशल एसोसिएशन एसएमए के 11वें स्थापना समारोह में पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते अतिथि।
मेरठ। सोशल मीडिया के दौर में इसका सही उपयोग समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में वरदान साबित हो सकता है। यदि सोशल प्लेटफ़ॉर्म्स को सकारात्मक सोच और रचनात्मक उद्देश्यों के साथ इस्तेमाल किया जाए तो यह उद्योग-व्यापार से लेकर शिक्षा और सामाजिक सरोकार तक, हर क्षेत्र में लाभदायक सिद्ध होगा। यह विचार वक्ताओं ने रविवार को आयोजित सोशल एसोसिएशन एसएमए के 11वें स्थापना समारोह में व्यक्त किए।
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि आज सोशल मीडिया जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। यह मंच अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं रह गया, बल्कि समाज के लिए नई संभावनाओं का रास्ता खोल चुका है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आईएएस, आईपीएस, पीसीएस जैसी कठिन परीक्षाओं में कई गरीब और साधन-विहीन विद्यार्थी केवल सही जानकारी और डिजिटल साधनों का सहारा लेकर सफलता हासिल कर चुके हैं। ऐसे युवा आज कहीं कलेक्टर हैं तो कोई जिले का एसपी है और कोई महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियों को निभा रहा है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि नुकसान की बात केवल अति से होती है। जैसे ज़रूरत से ज़्यादा दवाई, भोजन या नींद हानिकारक साबित होती है, वैसे ही सोशल मीडिया का अति-उपयोग भी नुकसानदेह है।
पदाधिकारियों का ऐलान और सम्मान
इस अवसर पर सोशल एसोसिएशन एसएमए की नगर, जिला और मंडल इकाइयों के नवनियुक्त पदाधिकारियों का ऐलान किया गया। महिला इकाई की नगर अध्यक्ष अरुणा कौशिक, उपाध्यक्ष दीपमाला सोम, महासचिव सर्वेश पुंडीर को बनाया गया। जिला महिला इकाई में पूनम गर्ग अध्यक्ष, डॉ. अनिता पुंडीर वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रियंका महासचिव बनीं। पुरुषों की महानगर इकाई में प्रदीप जैन दीप अध्यक्ष, मुकेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेश दत्त महासचिव, नरेंद्र जैन संगठन मंत्री और पवन बंसल मंत्री नियुक्त हुए।
जिला इकाई में राज केसरी अध्यक्ष, नईम अहमद और प्रशांत कौशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोम महासचिव घोषित किए गए। वहीं मंडल इकाई में प्रकाशवीर एडवोकेट अध्यक्ष, शक्ति राज एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अजय मित्तल महासचिव बने। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को मंच पर सम्मानित कर नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि की मौजूदगी
कार्यक्रम का संचालन एसएमए के संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव रवि कुमार बिश्नोई और अंकित बिश्नोई ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में यूपी के सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह और एससी-एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए यूपी और काली पलटन मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एमके बंसल ने की।
समारोह का स्वागत भाषण अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष भूषण गुप्ता ने दिया। एसएमए संगठन मंत्री सुरेंद्र शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची पढ़ी। समापन पर तिलक पुस्तकालय के सचिव यशपाल सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
खास योगदान
समारोह को सफल बनाने में एसएमए प्रवक्ता एवं कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुप्ता अल्फा, लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन के सचिव हर्षवर्धन बिट्टन एडवोकेट और अविराज बिश्नोई का विशेष योगदान रहा।

ज्ञात रहे कि सोशल एसोसिएशन एसएमए की स्थापना वर्ष 2014 में रवि बिश्नोई, अंकित बिश्नोई, कबीर सिंह, डॉ. ललित भारद्वाज, डॉ. अपार गुप्ता और चौधरी यशपाल सिंह के सहयोग से की गई थी। यह संगठन पूरी तरह अराजनीतिक है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्यरत है।
