सिवाल खास में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
सिवाल खास: कस्बा सिवाल खास में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम भाजपा नेता अनवार कुरेशी के आवास पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने अटल जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और उनके आदर्शों व राष्ट्र सेवा की भावना को याद किया। इस अवसर पर भाजपा नेता अनवार कुरैशी ने कहा कि अटल जी का जीवन संघर्ष, सकारात्मक सोच और राष्ट्र हित के समर्पण का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी का प्रसिद्ध नारा—
“मैं हार नहीं मानूँगा, रार नई ठानूँगा…” आज भी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत है और इसी जज्बे के साथ वे भी संघर्ष करते हुए समाज और राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को भी अपने जीवन में अनुशासन, समर्पण और सेवा भाव के साथ आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अनवार कुरैशी, आदिल चौधरी, अतीक अंसारी, इरफान नगला, कुलदीप चौहान, रोशन खान, शोएब, मनव्वर चौहान, फरहान कुरैशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराना रहा।
