SIR अभियान मवाना: एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज में भाजपा की अहम बैठक, जिला अध्यक्ष हरवीर पाल ने दिए निर्देश

News Highway – जो दिखेगा वही बताएंगे… सच के साथ, बिना किसी लाग-लपेट के।

मवाना। हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज मवाना के सभागार में भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हरवीर पाल ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसमें मवाना नगर के चेयरमैन अखिल कौशिक और अन्य अतिथियों ने भी सहभागिता निभाई।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता हरीश ठाकुर ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बीएलओ के साथ सहयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने इसे राष्ट्रहित का कार्य बताते हुए कहा कि इस अभियान में सभी की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है। जिला अध्यक्ष हरवीर पाल ने SIR अभियान की प्रक्रिया और उसकी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से साझा की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय के अनुसार यह अभियान केवल 4 दिसंबर तक चलेगा, इसलिए हर कार्यकर्ता को घर-घर जाकर नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने और आवश्यक सुधार कराने में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मत देना हर नागरिक का अधिकार है और इस अधिकार को बनाए रखने के लिए SIR अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।

बैठक के दौरान वरिष्ठ नेत्री सुधा चौहान, जिला महामंत्री समीर चौहान, जिला उपाध्यक्ष फिरेराम धनतला, नरेश बाला खटीक, जिला मंत्री एवं मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी सुनील पोसवाल, जिला कोषाध्यक्ष नीरज गोयल, जिला कार्यालय प्रभारी राजकुमार शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप तोमर, जिला पंचायत सदस्य विकास उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष सचिन कौशिक, राजीव चौधरी, अमित शर्मा, ललित त्यागी, सोनवीर गुर्जर, कमल त्यागी, राजू चौहान, निपुण चौहान समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने SIR अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची से जोड़ने का निर्णय लिया।