पत्रकार के घर चोरी

हापुड़ के सिंभावली में पत्रकार के घर बड़ी चोरी, मेरठ एडीजी ने जांच के दिए आदेश

सिंभावली चोरी कांड—पत्रकारों की आवाज़ के बाद जागी कानून व्यवस्था, अब न्याय की उम्मीद बढ़ी।

मेरठ | हापुड़ जिले के थाना सिंभावली क्षेत्र के खोडलीय गांव में पत्रकार विकास पुत्र धर्मपाल के घर हुई चोरी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के करीब एक माह बाद भी पुलिस द्वारा खुलासा न किए जाने से नाराज़ पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मेरठ एडीजी भानु भास्कर से मिला और मामले की पूरी जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल की मांग और मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी ने तत्काल जांच तेज करने के निर्देश जारी कर दिए।

जानकारी के अनुसार, पत्रकार विकास का परिवार 4 तारीख को गंगा का मेला देखने गया था। घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए न सिर्फ पत्रकार विकास के घर का ताला तोड़ा, बल्कि पास के एक अन्य घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से लाखों रुपये नकद और कीमती गहने लेकर फरार हो गए। चोरी के तुरंत बाद स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कर दी गई थी, लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा।

चोरी का खुलासा न होने से आक्रोशित पत्रकारों ने मेरठ में एडीजी भानु भास्कर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। पत्रकारों ने कहा कि यदि मीडिया कर्मियों के घर सुरक्षित नहीं हैं, तो आमजन की सुरक्षा अपने आप में सवाल खड़ा करती है।

प्रतिनिधिमंडल में रोहित दिलावर, संपादक मोनू कुमार, उप संपादक करण कुमार, जिला ब्यूरो चीफ हापुड़ परविंदर जैन, मनोज खगवाल, देवेंद्र, विकास कुमार सहित दर्जनों पत्रकार शामिल रहे। पत्रकारों ने एडीजी से मांग की कि सिंभावली क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर कठोर कार्रवाई की जाए और कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाए।

एडीजी ने आश्वस्त किया कि चोरी की घटना बेहद गंभीर है और किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच पूरी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

टिकोला शुगर मिल ने किया 2025–26 सत्र का गन्ना भुगतान, किसानों के खातों में भेजे 33.42 करोड़ रुपये

web title: A major theft occurred at a journalist’s house in Simbhavali, Hapur; the Meerut ADG has ordered an investigation.