सिंभावली शुगर मिल दिवालिया

ब्रेकिंग न्यूज़ | सिंभावली शुगर मिल दिवालिया, किसानों के फंसे 1.4 अरब रुपये

बहराइच। जिले के चित्तनिया स्थित सिंभावली शुगर मिल के दिवालिया घोषित होने से क्षेत्र के किसानों पर बड़ा आर्थिक संकट आ गया है। मिल पर किसानों का करीब 1.4 अरब रुपये का बकाया भुगतान अब अधर में लटक गया है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली स्थित नेशनल कंपनी लॉ अपीलीय ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने सिंभावली शुगर मिल के लिए एक रिसीवर नियुक्त कर दिया है। इसके बाद प्रशासन ने मिल के 71 गन्ना क्रय केंद्रों को अन्य चीनी मिलों को आवंटित करने के आदेश जारी किए हैं, ताकि किसानों की गन्ना आपूर्ति प्रभावित न हो।

मिल पर किसानों का सत्र 2023–24 का ₹9.58 करोड़ और 2024–25 का ₹94.53 करोड़ गन्ना मूल्य बकाया है। अधिकारियों का कहना है कि किसानों का बकाया भुगतान सुनिश्चित कराने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन दिवालियापन की कानूनी प्रक्रिया के कारण इसमें समय लग सकता है।

किसानों ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि उनकी मेहनत की कमाई उन्हें जल्द मिल सके। इस बीच प्रशासन ने संबंधित विभागों को किसानों के हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।