मेरठ | बहसूमा (सैफपुर फिरोजपुर)

दुर्वासा ऋषि की तपोभूमि में शिव भक्ति का महासंगम, सिद्ध पीठ शिव मंदिर में भव्य श्रृंगार और संध्या आरती

बहसूमा (सैफपुर फिरोजपुर) | मेरठ | सोमवार

महर्षि दुर्वासा जी की तपोभूमि माने जाने वाले प्राचीन सिद्ध पीठ शिव मंदिर में सोमवार को भगवान शिव के भव्य श्रृंगार और संध्या आरती के दौरान श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मंदिर परिसर “हर हर महादेव” और “ॐ नमः शिवाय” के जयघोष से गूंज उठा, जिससे वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया।

संध्या आरती से पूर्व भगवान शिव का चंदन, पुष्पमालाओं, सुगंधित जल और रजत आभूषणों से भव्य श्रृंगार किया गया। जैसे ही आरती आरंभ हुई, दीपों की ज्योति और घंटियों की पवित्र ध्वनि से श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। भक्तों ने शिवलिंग के दर्शन कर अलौकिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।

आरती के दौरान शिव महिमा का वर्णन करते हुए बताया गया कि भगवान भोलेनाथ अत्यंत अशुतोष हैं और सच्चे मन से की गई आराधना से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि महादेव के चरणों में समर्पित मनोकामनाएँ अवश्य पूर्ण होती हैं और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है।

आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसके बाद भक्त भक्ति गीतों की मधुर धुनों पर झूमते नजर आए। इस अवसर पर आकाश रामराज, आकाश कोहली, अर्पित कोहली, जॉनी, जयकरण, मोहित, अर्णव, दीपांशु, अरुण, अज्जू पंडित, अमरदीप देशवाल, दीपांशु गुरमन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मंदिर समिति ने बताया कि सिद्ध पीठ में प्रत्येक सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना, श्रृंगार और संध्या आरती का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है।

आस्था का विश्वास है कि दुर्वासा ऋषि की तपोभूमि पर की गई शिव आराधना, भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि और मन की शांति लेकर आती है।

— News Highway डिजिटल डेस्क