मेरठ। शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा एएनएम की छात्राओं के लिए आर्यावर्त मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीना बंसल ने हरी झंडी दिखाकर छात्राओं को रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को अस्पताल सेवाओं से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना और व्यवहारिक जानकारी प्रदान करना था। डॉ. बंसल ने कहा कि ऐसे भ्रमण से छात्राओं में मेडिकल क्षेत्र में कार्य करने की जिज्ञासा और आत्मविश्वास बढ़ता है।
भ्रमण के दौरान अस्पताल की प्रशासनिक अधिकारी आस्था जिंदल और एचआर एक्जीक्यूटिव आरती ने छात्राओं को अस्पताल की संपूर्ण कार्यप्रणाली दिखाते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान की। छात्राओं को इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, जनरल वार्ड, ब्लड बैंक, विभिन्न लेबोरेटरी, ओपीडी, रेडियोलॉजी विभाग, फार्माकोलॉजी एरिया और ऑपरेशन थिएटर (माइनर एवं मेजर) का निरीक्षण कराया गया। अधिकारियों ने छात्राओं के हर प्रश्न का संतोषजनक उत्तर दिया, जिससे छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रवीन शर्मा ने आर्यावर्त अस्पताल की चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मृदुला शर्मा, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मलय शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी आस्था जिंदल और एचआर एक्जीक्यूटिव आरती का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस भ्रमण से छात्राओं को अस्पताल के वास्तविक कार्य वातावरण को समझने और खुद को उसके अनुरूप तैयार करने में काफी मदद मिलती है। इस दौरान कॉलेज की एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रीति विकल, कॉलेज कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार, एएनएम विभागाध्यक्ष आंचल मालिक, सहायक प्रोफेसर वर्षा और सुमन शर्मा मौजूद रहीं। पूरे भ्रमण का नेतृत्व रूद्र ग्रुप के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड प्रवीन शर्मा द्वारा किया गया।


