यूपी के शामली जिले में दिल दहला देने वाला ट्रिपल मर्डर सामने आया है। फारुख ने पत्नी के बिना बुर्का मायके जाने से नाराज होकर पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर शव टैंक में दबा दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शामली । उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक शख्स ने कथित तौर पर धार्मिक विवाद के चलते अपनी ही पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी की पहचान फारुख के रूप में हुई है, जिसने हत्या के बाद तीनों शवों को घर में बने शौचालय के सेफ्टी टैंक में दफना दिया और ऊपर से पक्का फर्श बनवा दिया।
पुलिस के अनुसार, फारुख की पत्नी बिना बुर्का पहने घर से अपने मायके चली गई थी। इसी बात को लेकर फारुख बेहद नाराज था। आरोप है कि 10 दिसंबर को उसने पहले पत्नी से विवाद किया और फिर पत्नी व दोनों बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए उसने शवों को सेफ्टी टैंक के गड्ढे में डालकर ऊपर से पक्का फर्श करवा दिया, ताकि किसी को शक न हो।
कई दिनों तक जब महिला और दोनों बच्चियों का कोई सुराग नहीं मिला तो मायके पक्ष ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस की जांच में फारुख की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और उसने पूरे हत्याकांड की कहानी कबूल कर ली।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शौचालय के टैंक को खुदवाया, जहां से तीनों के शव बरामद किए गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी फारुख को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।
