दुल्हन बनी न्यायाधीश सलोनी को ‘आँखें’ के पर्यावरण रक्षकों ने भेंट किया पौधा, हर साल वर्षगांठ पर रोपण का संकल्प

शामली। नगर स्थित एम.एस. फार्म में आयोजित विवाह समारोह में एक अनोखी पहल देखने को मिली। दुल्हन बनीं न्यायाधीश सलोनी देशवाल, सुपुत्री सतेन्द्र कुमार देशवाल (निवासी—कसेरवा कलां, शामली) को आँखें सामाजिक संस्था के पर्यावरण रक्षकों ने पौधा भेंट किया। यह पौधा पौधारोपण संस्कार अभियान का हिस्सा था, जिसके तहत दंपति को हर साल अपनी शादी की वर्षगांठ पर एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी व संस्था आँखें के डायरेक्टर आर.आर.डी. उपाध्याय, जेलर अंशु मलिक, विनय कुमार आर्य, रवि कुमार एडवोकेट और युवराज सूर्या मौजूद रहे, जिन्होंने नवविवाहितों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

आर.आर.डी. उपाध्याय ने कहा कि पेड़-पौधा रोपण मात्र एक औपचारिकता नहीं, बल्कि मानवता के उत्थान के लिए किया जाने वाला ईश्वरीय कार्य है। पेड़ पृथ्वी का आभूषण हैं, जो जीवनदायिनी ऑक्सीजन के साथ औषधियां और अनगिनत उपयोगी संसाधन प्रदान करते हैं। इसलिए हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है कि वह निरंतर पौधारोपण कर प्रकृति की रक्षा में योगदान दे।

जेलर अंशु मलिक ने कहा कि बढ़ता प्रदूषण दुनिया के सामने गंभीर समस्या बन चुका है, जिसका समाधान केवल जागरूकता और प्रकृति संरक्षण में ही है।

कार्यक्रम में सीमा देवी, सुनीता देवी, ओमकोर, योगेश देवी, अवि, आशु, मनीष कुमार पुनिया, संजय मलिक, प्रभात, भानू, अरूण दूहुण, राकेश, रामकुमार, चेतराम सिंह पुनिया, सतेन्द्र कुमार देशवाल, सुभाष, ध्रुव, जयपाल देशवाल, सहदेव, जितेंद्र, अजय, अंकुर, विनीत, अजय और अजीत सहित कई लोग मौजूद रहे।