NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

शामली: पुलिस एनकाउंटर में ₹1 लाख का इनामी बदमाश फैसल ढेर: संजीव जीवा का शार्प शूटर था

शामली। उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले में हुए एनकाउंटर में ₹1 लाख के इनामी बदमाश फैसल को पुलिस ने मार गिराया। फैसल कुख्यात अपराधी संजीव जीवा का शार्प शूटर बताया जा रहा है। उसकी मौत के बाद पुलिस महकमे और खुफिया एजेंसियों ने राहत की सांस ली है।

जानकारी के मुताबिक, फैसल पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को उसके शामली क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली थी। देर रात पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की, जिस दौरान फैसल ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह एनकाउंटर में ढेर हो गया।

गौरतलब है कि फैसल, माफिया संजीव जीवा का करीबी शूटर था। जीवा की 7 जून 2023 को लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब से फैसल पर भी सुरक्षा एजेंसियां नजर रखे हुए थीं। पुलिस का कहना है कि एनकाउंटर के बाद घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।