breaking news

AIG स्टांप रवि मेहता और स्टेनो अश्वनी कुमार 70 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन मेरठ की बड़ी कार्रवाई

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में एंटी करप्शन विभाग मेरठ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए AIG स्टांप रवि मेहता और उनके स्टेनो अश्वनी कुमार को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार को उस समय की गई जब दोनों अधिकारियों पर स्टांप ड्यूटी कम करवाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप सामने आया था।

सूत्रों के अनुसार एंटी करप्शन टीम को शिकायत मिली थी कि स्टांप ड्यूटी से जुड़े कार्यों में दोनों अधिकारी अवैध वसूली कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि होने के बाद मेरठ एंटी करप्शन की टीम ने शामली में छापा मारा और कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मौके से 70 हजार रुपये की राशि बरामद की, जिसे रिश्वत के तौर पर लिया जा रहा था।

कार्रवाई के बाद दोनों अधिकारियों को पकड़कर आदर्श मंडी थाना लाया गया, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टांप ड्यूटी कम करवाने के नाम पर लंबे समय से रिश्वतखोरी का खेल चल रहा था, जिससे आम जनता परेशान थी।

एंटी करप्शन विभाग की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि स्टांप विभाग में भ्रष्टाचार के कई मामलों की शिकायतें पहले भी सामने आती रही हैं। मामला सामने आने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि ऐसी कार्रवाइयों से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और लोगों को राहत मिलेगी।