सौरभ द्विवेदी इस्तीफा

लल्लनटॉप के संस्थापक सौरभ द्विवेदी का इस्तीफ़ा, इंडिया टुडे ग्रुप से लिया विदा | Viral Media News

नई दिल्ली। डिजिटल पत्रकारिता की दुनिया में एक बड़े बदलाव की खबर सामने आई है। द लल्लनटॉप ब्रांड को पहचान दिलाने वाले वरिष्ठ पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप में संपादक पद की जिम्मेदारी भी छोड़ दी है। प्रबंधन ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए उन्हें शुभकामनाओं के साथ कार्यमुक्त कर दिया है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, सौरभ द्विवेदी अब ख़ुद का नया मीडिया ब्रांड खड़ा करने की तैयारी में हैं। उनके इस फैसले को डिजिटल मीडिया में एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

इस्तीफ़े की जानकारी सौरभ द्विवेदी ने स्वयं सोशल मीडिया (X/Twitter) पर साझा की। उन्होंने नासिर काज़मी की पंक्तियों का ज़िक्र करते हुए भावुक संदेश लिखा—

“यूँ ही आबाद रहेगी दुनिया
हम न होंगे कोई हमसा होगा
शुक्रिया @TheLallantop
मान, पहचान और ज्ञान के लिए।
एक अल्पविराम के बाद नई यात्रा की तैयारी।”

इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा—

“शुक्रिया @TheLallantop
पहचान, सबक और हौसले के लिए।
और शुभकामनाएँ भविष्य के लिए।
अपना साथ यहाँ समाप्त होता है।
अध्ययन अवकाश और फिर आगे के संकल्प की बात करूँगा।
आप सबने भी बहुत सिखाया। शुक्रिया।”

सौरभ द्विवेदी का नाम डिजिटल पत्रकारिता में एक मजबूत और विश्वसनीय पहचान के रूप में जाना जाता है। द लल्लनटॉप को उन्होंने जमीनी पत्रकारिता, सरल भाषा और युवा दर्शकों से जोड़ने वाला मंच बनाया। उनके नेतृत्व में लल्लनटॉप ने करोड़ों दर्शकों तक अपनी अलग पहचान बनाई।

उनके इस्तीफ़े के बाद मीडिया जगत में चर्चाओं का दौर तेज है और सभी की नजरें अब इस पर टिकी हैं कि सौरभ द्विवेदी का अगला मीडिया कदम क्या होगा।