हस्तिनापुर। नगर स्थित एमवीएल ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में भारत रत्न, भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के महान शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं गणमान्य लोगों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं शिक्षाविद् सुनील पोसवाल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल वास्तव में राष्ट्र निर्माता थे। उनका संपूर्ण जीवन देश की सेवा और राष्ट्र की एकता को समर्पित रहा। उन्होंने आज़ादी के बाद बिखरी हुई रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई, जिसे देश सदैव कृतज्ञता के साथ याद करेगा।
सुनील पोसवाल ने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल के सपनों को साकार करते हुए भारत को सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। गुजरात में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण कर पूरे विश्व को एकता का संदेश दिया गया है, जो उनके विराट व्यक्तित्व और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
कार्यक्रम के दौरान महिपाल सिंह, सुरेश कुमार, संगीता, पारुल, बबीता, आर्यन पोसवाल और शिवा सहित अन्य लोगों ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल का अद्वितीय योगदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
