टीम इंटरनेशनल अकैडमी का 21वां वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न

संस्कार 2025”: AIM इंटरनेशनल अकैडमी का 21वां वार्षिक उत्सव भव्य तरीके से संपन्न, ‘बाग़वान’ प्रस्तुति ने भावुक कर दिया दर्शकों को

टीम इंटरनेशनल अकैडमी का 21वां एनुअल डे समारोह ‘संस्कार 2025’ भव्य रूप से आयोजित। ‘बागवान’ प्रस्तुति ने सभी को भावुक किया। शहर के गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में भारतीय संस्कृति व पारिवारिक मूल्यों का संदेश दिया गया।

Meerut: सुरेश चंद मेमोरियल एजुकेशन डेवलपमेंट सोसायटी के तत्वावधान में संचालित AIM इंटरनेशनल अकैडमी की सभी शाखाओं का 21वां वार्षिक समारोह ‘संस्कार 2025’ शास्त्री नगर स्थित रंगोली बैंक्विट हॉल में भव्य तरीके से आयोजित किया गया। इस मौके पर सभी ब्रांचों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।

🎯 बच्चों ने दिया भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का संदेश

वार्षिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि कैसे नई पीढ़ी भारतीय संस्कारों और संस्कृति से दूर होती जा रही है और हमें बच्चों को पुनः अपने मूल्यों से जोड़ने के लिए किस दिशा में कदम उठाने चाहिए। मंच पर प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय परंपराओं, पारिवारिक मूल्यों और देशभक्ति का सशक्त संदेश दिया गया।

🌟 ‘बाग़वान’ प्रस्तुति बनी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

कार्यक्रम का सबसे भावुक पल उस समय देखने को मिला जब छात्रों ने प्रसिद्ध फिल्म ‘बाग़वान’ पर आधारित प्रस्तुति की। प्रस्तुति ने पूरा हॉल भावनाओं से भर दिया और दर्शकों की आँखें नम हो गईं। बच्चों की शानदार परफॉर्मेंस पर सभी ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।

🎖️ शहर के कई गणमान्य अतिथियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का मान

इस अवसर पर शहर के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें –
✔ सुरेश चंद्र गुप्ता (देव प्रिया इंडस्ट्री)
✔ LTR पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अनिल कंसल
✔ श्रीकांत नामदेव (इनकम टैक्स कमिश्नर)
✔ फिल्म प्रोड्यूसर एवं फाइनेंसर संजय भारद्वाज
✔ एमएलसी मेरठ-गाजियाबाद धर्मेंद्र भारद्वाज व उनकी पत्नी प्रियंका भारद्वाज
✔ फिल्म “द ताज स्टोरी” के लेखक व निर्देशक तुषार अमरीश गोयल
✔ एडीजीसी शिवम गुप्ता
✔ चौधरी रूपेंद्र सिंह रोमी (अध्यक्ष वंदे भारत राष्ट्रीय संगठन)
✔ समाजसेवी एवं बिल्डर ज्ञानेंद्र अग्रवाल

सभी अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।

👩‍🏫 शिक्षकों व सहयोगी टीम का विशेष योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ब्रांचों की कोऑर्डिनेटर्स, सुपरवाइजर और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

🎬 गरिमा अग्रवाल की कोरियोग्राफी रही आकर्षण का केंद्र

स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल द्वारा कोरियोग्राफ किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

🙏 संस्था अध्यक्ष ने जताया आभार

समारोह के समापन पर संस्था के अध्यक्ष अमरीश अग्रवाल ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और उपस्थित दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट शिवांक अग्रवाल ने किया।