NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

संभल: तालाब की जमीन पर अवैध मैरिज हॉल पर बुलडोजर, मस्जिद हटाने का जिम्मा ग्रामीणों ने लिया

संभल में तालाब की जमीन पर बने अवैध मैरिज हॉल पर प्रशासन का बुलडोजर

संभल में तालाब की जमीन पर बने अवैध मैरिज हॉल पर प्रशासन का बुलडोजर

संभल। जिले में तालाब की जमीन पर बने अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। सुबह से ही इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। करीब चार घंटे तक बुलडोजर चलाकर मैरिज हॉल को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

मैरिज हॉल के ठीक बगल में बनी करीब 550 स्क्वायर फीट की मस्जिद पर भी कार्रवाई प्रस्तावित थी। हालांकि इसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया से चार दिन का समय मांगा। अनुमति मिलने के बाद ग्रामीणों ने खुद ही मस्जिद की दीवारें गिराना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए वे मस्जिद को पूरी तरह हटा देंगे।

गौरतलब है कि इस अवैध निर्माण पर प्रशासन ने10 जुलाई को नोटिस जारी किया था। नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद भी निर्माण नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रशासन ने खुद कार्रवाई का निर्णय लिया।

अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि तालाब और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।