समसपुर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मासिक बैठक सम्पन्न, किसान मुद्दों पर बनी रणनीति

बहसूमा। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मासिक बैठक, जो हर माह की 17 तारीख को आयोजित की जाती है, इस माह समसपुर गांव में विशेष प्रधान के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सोर्सिंग प्रधान ने की, जबकि संचालन विशेष प्रधान द्वारा किया गया। पंचायत का नेतृत्व युवा जिला अध्यक्ष आकाश सिरोही ने किया। इस दौरान आगामी समय में किसानों को होने वाली समस्याओं को लेकर रणनीति तैयार की गई तथा आंदोलनात्मक और संगठनात्मक नीतियों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फसलों के उचित मूल्य, बिजली व्यवस्था, सिंचाई, गन्ना भुगतान, स्थानीय जनसमस्याओं सहित कई मुद्दों पर अपने सुझाव रखे और उनके समाधान के लिए मजबूत कार्ययोजना बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मोनू, मोहित, सिंधु, शक्ति सिंह, विक्की तेवतिया, रामधन सिसोला, ज्ञानेंद्र सरूरपुर, देवेंद्र सरूरपुर, सोरन प्रधान, अनुज धामा, विक्रांत समसपुर, प्रवीण धुपगढ़ी, नॉटी भूपगढ़ी, प्रतीक, आशा, विशाल खेड़ी, मोनू खेड़ी, मुस्तकीम भाई मवाना, सल्लू भाई मवाना, भगत सिंह मारकापुर, सोहित चौधरी, जीत खान, अंकित चौहान, शोभित चौहान सहित बड़ी संख्या में किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे।