बहसूमा: सदरपुर गांव के पास बाइक फिसली, युवक घायल, पुलिस और एंबुलेंस टीम ने पहुंचकर पहुंचाई मदद

बहसूमा (मेरठ)। बहसूमा थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव के पास रविवार को एक युवक सड़क हादसे में घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, राजीव गौड़ नामक युवक बाइक से जा रहा था, तभी अचानक सड़क पर फिसलन के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिरकर घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया। वहीं, आसपास मौजूद ग्रामीणों ने भी तत्परता दिखाते हुए 102 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी, जिसके जरिए युवक को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।

सूत्रों के अनुसार, घायल की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिजनों को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत और सुरक्षा उपायों की मांग भी उठाई है ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

📍स्थान:** सदरपुर गांव, बहसूमा (मेरठ)
📰 रिपोर्ट: न्यूज़ हाइवे टीम