NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने समझी SEBI की कार्यप्रणाली

रुद्रा इंस्टिट्यूट

रुद्रा इंस्टिट्यूट

मवाना। रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मवाना के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा बीकॉम एवं बीबीए विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया।

महाविद्यालय के शैक्षणिक संयोजक ने बताया कि इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पूंजी बाजार एवं बाजार विनियमन में SEBI की भूमिका से अवगत कराना था।

भ्रमण की शुरुआत सेबी की मैनेजर श्रीमती पूनम शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए की। उन्होंने सेबी का इतिहास, वर्तमान कार्यप्रणाली और भारतीय एक्सचेंजों में उसकी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि SEBI एक नियामक संस्था है, जिसका आदर्श वाक्य “निवेश सुरक्षा और निवेश जागरूकता” है।

श्रीमती शर्मा ने निवेशकों को धोखाधड़ी से बचने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि प्रतिभूति बाजार के सभी प्राथमिक और द्वितीयक लेनदेन SEBI के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत होते हैं।

भ्रमण के दौरान छात्रों ने सेबी अधिकारियों से विभिन्न प्रश्न पूछे जिनका समाधान अधिकारियों ने विस्तार से किया। इससे छात्रों को पूंजी बाजार की कार्यप्रणाली को समझने का व्यावहारिक अवसर मिला।

रुद्रा इंस्टिट्यूट

महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रवीन शर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. भारती ठाकुर एवं श्रीमती पूनम शर्मा का आभार व्यक्त किया और उन्हें महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल में सेवा पखवाड़े के तहत जनजागरूकता रैली एवं पौधारोपण

इस भ्रमण में बीकॉम एवं बीबीए विभाग से राकेश कुमार, राहुल चौहान एवं मीनू मैम भी छात्रों के साथ उपस्थित रहीं। छात्रों ने इस भ्रमण को अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं लाभकारी अनुभव बताया।

Web Title: Rudra Institute Students ne SEBI ki Karyapranali ko Samjha

News Highway पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़: देश-विदेश की ताज़ा खबरें, लाइव अपडेट और स्पेशल रिपोर्ट पढ़ें। उत्तर प्रदेश की हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें News Highway के साथ।