हापुड़ | ग्राम नानपुर स्थित रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीएड विभाग में विगत तीन दिनों से संचालित स्काउट-गाइड शिविर (थीम: “धरोहर – द हेरिटेज”) का आज भव्य एवं प्रेरणादायी समापन समारोह आयोजित किया गया। यह शिविर हिंदुस्तान स्काउट-गाइड के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसका सफल संचालन संगठन के सेक्रेटरी डॉ. मनोज सिंधी द्वारा किया गया।
शिविर के दौरान बीएड प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट-गाइड के नियम, सिद्धांत, प्रतिज्ञा, गान, ध्वज फहराना, पिरामिड निर्माण, स्ट्रेचर बनाना, खोज के चिन्ह, तंबू निर्माण सहित अनेक व्यवहारिक गतिविधियों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में अनुशासन, टीम वर्क और सेवा भावना का विकास किया गया।
समापन समारोह के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न टोलियों में विभाजित होकर कॉलेज परिसर में देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हुए बीकानेर, जोधपुर, पूरी, प्रतापगढ़, मेवाड़, पटियाला एवं बनारस के घरानों पर आधारित आकर्षक तंबुओं का निर्माण किया। प्रशिक्षणार्थियों ने अपने-अपने कैंपों को पारंपरिक शैली में सजाया तथा क्षेत्रीय व्यंजनों का निर्माण कर भारतीय संस्कृति की विविधता को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं संस्थान की प्राचार्या डॉ. पूनम नागर ने सभी तंबुओं का निरीक्षण किया और टेंट निर्माण व कुकिंग से संबंधित प्रश्न पूछकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि अनुशासन और परिश्रम ही जीवन में सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक का पद आज भी अत्यंत गरिमामय और उत्तरदायित्वपूर्ण है, इसलिए सभी प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में शिक्षक की मर्यादा का सदैव पालन करना चाहिए।
समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजयी टोलियों को प्राचार्या डॉ. पूनम नागर द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्योति ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर रुचि शर्मा, विकी चपराना, शेंकी त्यागी, पवन तोमर, बिट्टू स्वामी, विकास मोहन, कंचन शुक्ला, कविता रानी, पारुल निमेश, साक्षी भारद्वाज, प्रिया, तनुष्का शर्मा, प्रिया मोरल सहित संस्थान के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

