रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मवाना में “पावर-बीआई” पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
रुद्रा इंस्टिट्यूट मवाना
छोटा मवाना। रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मवाना खुर्द में बीसीए एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्रों के लिए “पावर-बीआई” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नवीनतम डेटा एनालिटिक्स टूल्स और बिज़नेस इंटेलिजेंस तकनीकों से परिचित कराना था, जिससे वे आधुनिक आईटी सेक्टर की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझ सकें।
कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में ड्यूकेट के तकनीकी विशेषज्ञ इंजी. बाबू कुंवर दुर्गेंद्र शिवांधु और जनरल मैनेजर रितेश गुप्ता उपस्थित रहे। इंजी. बाबू कुंवर ने “पावर-बीआई” की मूलभूत अवधारणाओं को विस्तार से समझाते हुए बताया कि यह एक ऐसा शक्तिशाली टूल है जो डेटा को विज़ुअल फॉर्म में परिवर्तित कर बिज़नेस निर्णयों को आसान बनाता है। उन्होंने डेटा मॉडलिंग, डैशबोर्ड निर्माण, रिपोर्टिंग और रीयल-टाइम एनालिटिक्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।

उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला शुरुआती से लेकर उन्नत स्तर के पेशेवरों के लिए भी उपयोगी है और इसके माध्यम से छात्र अपने करियर के नए अवसरों को पहचान सकते हैं। सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तार से उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. उर्मिला मोरल ने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की तकनीकी कार्यशालाएं छात्रों के मानसिक विकास और तकनीकी ज्ञान में वृद्धि करती हैं, जिससे उन्हें भविष्य की नौकरियों में लाभ मिलता है।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रवीन शर्मा ने ड्यूकेट के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए उन्हें संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर एकेडमिक कोऑर्डिनेटर संजीत सिंह, बीसीए विभागाध्यक्ष विकास कुमार, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष संजीव कुमार सहित विभाग के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यशाला के अंत में छात्रों ने कहा कि यह उनके लिए अत्यंत उपयोगी अनुभव रहा, जिससे उन्हें आधुनिक डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में काम करने की नई प्रेरणा मिली।
