रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीएससी छात्रों ने ड्यूकेट, नोएडा का किया शैक्षणिक भ्रमण
रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीएससी छात्रों ने ड्यूकेट, नोएडा का किया शैक्षणिक भ्रमण
रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मवाना के बीएससी कंप्यूटर साइंस के छात्रों ने ड्यूकेट, नोएडा का शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्रों को एआई, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड और ड्रोन टेक्नोलॉजी का व्यावहारिक ज्ञान मिला।
Mawana Khurd | रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मवाना के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा बीएससी कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए ड्यूकेट, नोएडा में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. उर्मिला मोरल ने बताया कि ऐसे भ्रमण छात्रों के लिए तकनीकी क्षेत्र की नई संभावनाओं को समझने का एक बेहतरीन माध्यम हैं।
ड्यूकेट के विशेषज्ञों ने छात्रों को ड्रोन, एआई इंटीग्रेशन, रोबोटिक्स और 3डी प्रिंटर की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इस अवसर पर वीर जी (ब्रांच मैनेजर), जितेश माथुर (सहायक ब्रांच मैनेजर), पंकज (साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट), हर्षिता (ड्रोन एक्सपर्ट), तुषार (लैब हेड) और शीतल (डेवलपर) ने छात्रों को विभिन्न तकनीकी विषयों जैसे साइबर सिक्योरिटी, फुल स्टैक डेवलपमेंट, क्लाउड कम्प्यूटिंग और आईओटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने विशेषज्ञों से कई सवाल पूछे जिनका संतोषजनक उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया गया। इस शैक्षणिक यात्रा में विभागाध्यक्ष संजीव कुमार, सहायक प्रोफेसर प्रशांत आनंद और बरीन नाज भी उपस्थित रहे। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रवीन शर्मा ने ड्यूकेट के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

