रोहतक ऑनर किलिंग

रोहतक ऑनर किलिंग: दलित युवक से कोर्ट मैरिज की खौफ़नाक सज़ा,भाइयों ने बहन को मारी 5 गोलियां

रोहतक (हरियाणा)। प्रेम विवाह करने की कीमत एक युवती को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। रोहतक के काहनी गांव में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां माता-पिता और भाइयों के विरोध के बावजूद दलित युवक से कोर्ट मैरिज करने वाली 23 वर्षीय सपना की उसके ही भाइयों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने बीच-बचाव के लिए दौड़े देवर साहिल को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

3 साल बाद गांव लौटा था कपल

थ्री-व्हीलर चालक सूरज के साथ कोर्ट मैरिज करने के बाद सपना करीब 3 साल तक रोहतक से बाहर रही। हाल ही में कपल गांव वापस लौटा था। बताया जा रहा है कि लड़की के भाइयों को बहन का गांव में रहना “बदनामी” लग रहा था, जिसके चलते उन्होंने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

घर में घुसकर बरसाईं पांच गोलियां

जानकारी के अनुसार, मृतका सपना अपने घर में मौजूद थी तभी उसके भाई अचानक पहुंचे और झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते भाइयों ने करीब 5 गोलियां दागकर सपना को मौत के घाट उतार दिया। देवर साहिल ने बीच में आकर रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसके सीने में भी गोली मार दी। उसकी हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।


पुलिस ने मुठभेड़ में चार आरोपी दबोचे

रोहतक पुलिस को सूचना मिली कि ऑनर किलिंग के फरार आरोपी, मृतका के पति सूरज की हत्या की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की और ललकारा तो आरोपी भागने लगे। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली चार आरोपियों की टांगों में लगी और सभी को हिरासत में ले लिया गया। संजू पुत्र धर्मेंद्र (मृतका सपना का भाई), राहुल पुत्र बलजीत, अंकित पुत्र सुभाष (जिला सोनीपत) और गौरव पुत्र संदीप गिरफ्तार

न्यूज़ सोर्स : ट्विटर (X)