राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने गन्ना मूल्य बढ़ोतरी पर खुशी जताई

गन्ना मूल्य बढ़ोतरी पर रालोद कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी, एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

रिपोर्ट – अर्जुन देशवाल, बहसूमा |

बहसूमा | बुधवार को कस्बा बहसूमा में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के कार्यकर्ताओं ने गन्ना मूल्य बढ़ने की घोषणा का स्वागत करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और खुशी जाहिर की। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अपने प्रिय नेता जयंत चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला किसानों के हित में एक बड़ा कदम है।

इस मौके पर रालोद के जिला महासचिव आशीष चौधरी उर्फ पिंटू देशवाल ने कहा कि सरकार का यह निर्णय किसान हित में सराहनीय है। गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी से किसानों को खेती के लिए खाद, बीज और सिंचाई जैसे खर्चों को पूरा करने में सहूलियत मिलेगी, साथ ही परिवार की जरूरतें भी आसानी से पूरी होंगी। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी लगातार किसानों की आवाज बनकर संघर्ष कर रहे हैं, जिसका परिणाम अब दिखने लगा है।

वहीं प्रबंधक सचिन चौधरी ने कहा कि किसानों को अभी और बढ़ोतरी की उम्मीद थी। उनकी मांग ₹450 प्रति क्विंटल की थी ताकि बढ़ती लागत और महंगाई की भरपाई हो सके। उन्होंने कहा कि यह शुरुआत सकारात्मक है और उम्मीद जताई कि सरकार भविष्य में किसानों की अन्य मांगों पर भी विचार करेगी।

इस अवसर पर बिजनौर लोकसभा सांसद चंदन चौहान के प्रतिनिधि युगांश राणा, जिला उपाध्यक्ष मेहरपाल काकरान, पूर्व डायरेक्टर सुंदर सिंह, सत्तू प्रधान मोड कला, सौदान सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में किसानों में उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिला।