खरखौदा: उपसभापति रवि त्यागी के नेतृत्व में घर-घर फॉर्म अभियान, ब्लू अनिल गॉड टीम ने बढ़ाया सहयोग

बहसूमा में उपसभापति रवि त्यागी के नेतृत्व में घर-घर फॉर्म अभियान चलाया गया। ब्लू अनिल गॉड टीम और कार्यकर्ताओं ने मिलकर ग्रामीणों से फॉर्म एकत्रित किए।

खरखौदा। सहकारी समिति के उपसभापति रवि त्यागी के नेतृत्व में क्षेत्र में घर-घर जाकर फॉर्म एकत्रित करने का अभियान चलाया गया। रवि त्यागी ने ब्लू अनिल गॉड टीम के साथ ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें योजना से जुड़ी जानकारी दी और पात्र लोगों के फॉर्म मौके पर भरवाकर जमा कराए। अभियान के दौरान ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि घर तक पहुंचकर फॉर्म भरवाने से उन्हें बड़ी सुविधा मिली है।

रवि त्यागी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ना और उन्हें सरकारी लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि टीम लगातार गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुन रही है और समाधान सुनिश्चित कर रही है। इस मौके पर संजय त्यागी, अजय त्यागी, प्रदीप त्यागी, ललित त्यागी, अनिल गॉड, प्रदीप सैनी सहित कई कार्यकर्ता साथ रहे और पूरे उत्साह के साथ अभियान में योगदान दिया।