मेरठ। नमो भारत (दिल्ली–मेरठ RRTS) ट्रेन में अश्लील वीडियो (rapid rail couple video) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ट्रेन के अंदर अशोभनीय हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद RRTS प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मुरादनगर थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीँ वीडियो को वायरल करने वाले ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ कुमार को भी तुरंत सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, नमो भारत ट्रेन में यात्रियों द्वारा अश्लील हरकत कर वीडियो बनाया गया और उसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जैसे ही मामला RRTS प्रशासन के संज्ञान में आया, इसे गंभीर सुरक्षा व अनुशासनहीनता का मामला मानते हुए तत्काल कार्रवाई की गई। प्रशासन ने इस घटना को यात्रियों की सुरक्षा, ट्रेन की गरिमा और सार्वजनिक शिष्टाचार के खिलाफ करार दिया।
RRTS ने पुलिस को दी गई शिकायत में साफ कहा है कि इस तरह की हरकत न केवल सार्वजनिक परिवहन की मर्यादा का उल्लंघन है बल्कि यह कानूनन अपराध भी है। वहीं घटना ने नमो भारत ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था और नैतिक अनुशासन पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
RRTS अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी सुरक्षा ही नहीं बल्कि सामाजिक और नैतिक सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है। ऐसे मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
