शीशम का पेड़ काट रहे लकड़ी माफिया।

रामराज में शीशम चोरी का प्रयास नाकाम, पुलिस को देख चोर पेड़ छोड़कर फरार – Muzaffarnagar

Muzaffarnagar | रामराज थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर निल्ला में शुक्रवार देर रात चोरी से शीशम का पेड़ काट रहे चोरों की गतिविधि उस समय धरी रह गई जब पुलिस की गश्त अचानक मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर चोर हड़बड़ाहट में कटा हुआ शीशम का पेड़ वहीं छोड़कर फरार हो गए।

गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता

जानकारी के अनुसार, चोर सड़क किनारे खड़े शीशम के पेड़ को काटकर उसे ले जाने की तैयारी में थे। इसी दौरान रामराज पुलिस की गश्त टीम गांव के पास पहुंच गई। पुलिस की बाइक की आवाज़ सुनते ही चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले।

वन विभाग को दी गई सूचना

पुलिस ने तुरंत वन विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कटी हुई लकड़ी को कब्जे में लिया।
वन विभाग अब यह जांच कर रहा है कि

  • यह शीशम का पेड़ किसान की निजी भूमि का था
    या
  • सरकारी जमीन पर स्थित था।

जांच जारी

वन विभाग कर्मचारियों ने पेड़ की स्थिति, कटाई के तरीके और आसपास के निशानों की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस भी चोरों की पहचान के लिए स्थानीय इनपुट और संभावित रास्तों की जांच में जुटी हुई है।