बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र की रामराज चौकी पुलिस ने सोमवार को बैंकों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए इलाके के सभी प्रमुख बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। यह विशेष चेकिंग अभियान थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह के निर्देश पर चलाया गया, जिसका उद्देश्य बैंकों में बढ़ते लेन-देन के बीच सुरक्षा को मजबूत करना था।
चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह अपनी टीम के साथ बैंकों पर पहुंचे और बैंक प्रबंधकों से सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी जरूरी जानकारियां लीं। अभियान के दौरान पुलिस ने बैंक में लगे सायरन, CCTV कैमरों की कार्यप्रणाली और सुरक्षा गार्डों की उपलब्धता की बारीकी से जांच की। पुलिस ने यह भी देखा कि बैंक परिसर में अनावश्यक भीड़ तो नहीं है और कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं घूम रहा।
जगतपाल सिंह ने बैंक प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी बैंकों में एक्टिव CCTV और सिक्योरिटी गार्ड अनिवार्य होने चाहिए। साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या युवक के दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा गया। उन्होंने यह भी दोहराया कि किसी भी व्यक्ति को हथियार लेकर बैंक में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और ऐसा करने पर तुरंत पुलिस को बताया जाए।
कई घंटे चले इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बैंक आने वाले बाइक सवार लोगों को भी अपने वाहनों को सुरक्षित रखने की सलाह दी। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक मजबूत संदेश देता है।
