रामराज चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर शाम सघन गश्त कर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों तथा संदिग्ध स्थानों पर वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की। बिना नंबर प्लेट और कागजों के अभाव में चल रहे वाहनों को रोककर पूछताछ की गई, साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई।
अभियान के दौरान चौकी इंचार्ज ने आम जनता से संवाद कर सुरक्षा, नशा मुक्ति, ट्रैफिक नियमों के पालन और सतर्कता को लेकर जागरूक किया। उन्होंने साफ कहा कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, अपराध या अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
इस चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक धर्मवीर कुमार, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार, कांस्टेबल सुधीर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।
